गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डधारी दृष्टि को जायसवाल समाज ने किया सम्मानित
मात्र 7 साल की उम्र में अहमदाबाद की बाला ने जिम्नास्टिक में बनाया रिकार्ड
इण्टरनेशनल अवार्ड से सम्मानित आयुषी जायसवाल का भी हुआ जोरदार स्वागत
समाजसेवी मदन लाल व पन्ना लाल ने दोनों बेटियों को दिया सम्मान चिन्ह
कोमल जायसवाल को बनाया गया गुजरात महिला शाखा का कोषाध्यक्ष
अहमदाबाद। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा द्वारा अहमदाबाद में नवसारी की रहने वाली व देश की गौरवांवित बेटी ‘दृष्टि जायसवाल’ का भव्य सम्मान समारोह रखा गया। इस कार्यक्रम में समाज के पन्ना लाल जायसवाल, मदन लाल जायसवाल, समाजसेविका श्रीमती उषा, श्रीमती लक्ष्मी देवी, श्रीमती डॉ हर्षा, राजू भाई साव, अरविंद भाई, श्रीमती कोमल, श्रीमती सुधा, रमाशंकर, पंकज भाई, हरि प्रकाश, रवि भाई, कुमार पाल, दयाशंकर, प्रेमचंद, पंकज एस, विकास, श्रीमती बिना, राजेश भाई, मनीष भाई बड़ोदरा, प्रदीप भाई, श्रीमती सुषमा, पवन, श्रीमती ममता, श्रीमती सविता, श्रीमती विशाला, श्रीमती सुनीता, श्रीमती बबिता, श्रीमती पीनल, श्रीमती संगीता, श्रीमती पुष्पा, श्रीमती ट्विंकल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान बताया गया कि गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दृष्टि जायसवाल का नाम मात्र 7 साल की उम्र में ही दर्ज हो गया। साथ ही आयुषि जायसवाल को इंटरनेशनल अवॉर्ड दिया गया। इसी को लेकर दृष्टि जायसवाल को अद्भुत कौशल के लिए सम्मानित किया गया। बताया गया कि महज 7 साल की उम्र में 4 अप्रैल 2021 के दिन दृष्टि जायसवाल को जिमनास्टिक में गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मान प्राप्त हुआ है जिसमें उसने मात्र 1 मिनट में 64 फॉरवल वर्कओवर पूर्ण करके वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेक कर दिखाया।
बीते 4 अगस्त को दुनिया की सबसे छोटी उम्र में दृष्टि अपने नाम की “टाइटल होल्डर” भी बन गई जो बेहद गौरवपूर्ण और खुशी की बात है। इसी क्रम में अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा द्वारा समाज की एक और बेटी “आयुषी जायसवाल” को भी सम्मानित किया गया। बताया गया कि आयुषी जायसवाल को इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आयुषि ने केवल 7 घंटों में यूट्यूब पर 100 मेडिकल विडियोज अपलोड करके वर्ल्ड रिकॉर्ड कर दिखाया जो बेहद प्रशंसनीय है।
इस दौरान उपस्थित स्वजातीय बंधुओं ने कहा कि जायसवाल समाज की इन दोनों बेटियों पर गर्व है। इन्हें सम्मानित करने हेतु अखिल भारतीय जायसवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी पन्ना लाल जायसवाल और नेकी करो भूल जाओ का स्लोगन देने वाले समाजसेवी मदन लाल जायसवाल ने दोनों बेटियों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान करके सम्मानित किया।
साथ ही मातृशक्ति सर्ववर्गीय महिला जायसवाल समाज द्वारा सशक्त और कर्मनिष्ठ महिला श्रीमती कोमल जायसवाल को “गुजरात प्रदेश महिला कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। समाज का कार्यभार अपने हाथों में लेकर कोमल जी ने उसे बखूबी निभाने का वचन दिया। अन्त में डॉ हर्षा जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।