सच कहा गया है कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता…
तेजस टूडे ब्यूरो
हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। सच कहा गया है कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। उक्त बातें अवकाशप्राप्त प्रधानाध्यापक अखिलेश सिंह अभिनव प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर विकास खण्ड महराजगंज और अवनीश उपाध्याय ग्राम उदयभानपुर महराजगंज द्वारा इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय बेलौना कला विकास खण्ड बरसठी में बच्चों को लेखन सामग्री वितरित करते हुये वक्ताओं ने कहा। इसके पहले मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय का परम सौभाग्य है कि हम सभी को अवकाशप्राप्त प्रधानाध्यापक को सम्मानित करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। निश्चित रूप से आपके आगमन सेसंपूर्ण विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस किया। विद्यालय परिवार की तरफ से आपके उत्तम स्वास्थ्य दीर्घायु की कामना करता है। इस अवसर पर सभी सम्मानित शिक्षक, बहन, सम्मानित आंगनवाड़ी, रसोईया उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।