भोजपुरी फिल्‍मों को गलत ढंग से दिए अनुदान के आरोपों की जांच शुरू

भोजपुरी फिल्‍मों को गलत ढंग से दिए अनुदान के आरोपों की जांच शुरू

लखनऊ (पीएमए)। उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा भोजपुरी फिल्‍मों को गलत ढंग से दिए अनुदान के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ‘फिल्म बंधू’ द्वारा भोजपुरी फिल्म ‘पंडितजी बताई न ब्याह कब होई-2’ सहित 21 फिल्मों को गलत ढंग से अनुदान देने के आरोपों की जांच करवा रही है।
यह जानकारी थाना हजरतगंज के दारोगा चंद्रभान गिरी ने दी है। बता दें कि भोजपुरी फिल्‍मों को गलत ढंग से अनुदान देने के आरोपों की जांच समाजसेवी डॉ. नूतन ठाकुर द्वारा की गई शिकायत पर शुरू हुई है।

जिले में फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे शिक्षक और BSA ऑफिस के लेखाधिकारी समेत 17 के खिलाफ FIR

सीएम योगी को भेजा था शिकायती पत्र
एक्टिविस्‍ट डॉ. नूतन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे शिकायती पत्र में कहा था कि, इस फिल्म को 82.52 लाख रुपए का अनुदान दिया गया। लेकिन फिल्म के निर्माता रवि किशन और समीर त्रिपाठी द्वारा तमाम आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत नहीं किये गए। साथ ही कई फर्जी अभिलेख भी लगाए गए दिखते हैं।

ब्‍लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा को लेकर 52 के खिलाफ नामजद, 550 अज्ञात पर मुकदमे दर्ज

यूपी के अभिनेताओं के नाम पर अतिरिक्‍त अनुदान
समाजसेवी ने कहा कि, निर्माताओं ने नियमानुसार फिल्म के व्यय के बीजक नहीं लगाये थे। इसी प्रकार इस फिल्म के 5 प्रमुख अभिनेताओं के उत्तर प्रदेश के निवासी होने के नाम पर 14.33 लाख रुपए का अतिरिक्त अनुदान मिला, लेकिन निर्माता ने इनके निवास प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराये थे।
उन्‍होंने आगे लिखा कि, इसी तरह रवि किशन और समीर त्रिपाठी ने दो अलग-अलग चार्टर्ड अकाउंटेंट से फिल्म के कुल लागत का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया, जिसमें संजीव श्रीराम वर्मा ने लागत 3,81,81,000 रुपए और एन आर गोलचा ने लागत 2,18,01,662 रुपए का प्रमाणपत्र दिया, जो सीधे फर्जीवाड़ा दिखता है। डॉ. नूतन ने इस इन तथ्यों की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए आरोप साबित होने पर फिल्म अनुदान वापस लेने और एफआइआर दर्ज कराए जाने की मांग की थी।

शादी डॉट कॉम पर दोस्ती कर युवती के साथ किया दुष्कर्म

आठ महीनों से लंबित जांच पर आपत्ति
वहीं, दरोगा चंद्रभान गिरी ने कहा कि, फिल्म बंधू में इस संबंध में जांच से मालूम हुआ कि वर्ष 2016-17 में 21 फिल्मों को गलत अनुदान के संबंध में शासन द्वारा 08 दिसंबर, 2020 को विभागीय जांच गठित की गयी, जो अभी लंबित है। उन्होंने कहा कि, विभागीय जांच के बाद ही विधिक कार्यवाही की जाएगी। हालांकि, डॉ. नूतन ठाकुर ने इतने गंभीर मामले में आठ माह बाद भी जांच लंबित रहने पर अपनी आपत्ति प्रकट की।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent