Advertisement

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र से करते थे वाहनों की चोरी

अनिल कश्यप
हापुड़। थाना हापुड़ नगर पुलिस व एसओजी टीम ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी की कार, फर्जी नम्बर प्लेट व अवैध असलाह बरामद हुआ है।

बता दें कि जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 शातिर वाहन चोरों जितिन शर्मा उर्फ जीतू पुत्र राजेन्द्र शर्मा, मोहम्मद पुत्र मुशर्रफ, गोपाल पुत्र भगत सिंह व निखिल पुत्र श्याम सिंह को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त जनपद मेरठ, अलीगढ़ व पलवल हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं जिनके कब्जे से चोरी की 2 कार, 4 फर्जी नम्बर प्लेट व अवैध असलाह बरामद हुआ है। वही प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा कर हापुड़ नगर क्षेत्राधिकारी एस एन वैभव पांडये ने बताया कि गिरफ्तार चारों अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं जो दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र से वाहनों को चोरी कर अन्य राज्यों व जनपदों में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचते थे।

टेक्निकल यंत्रों की मदद से लॉक खोलकर करते थे चोरी
गिरफ्तार अभियुक्तों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम दिल्ली, गाजियाबाद व एनसीआर क्षेत्र से टैकनिकल यन्त्रों की मदद से गाडियों के लॉक खोलकर चोरी करते थे तथा चोरी के बाद चोरी की गई गाड़ियों को 2-4 दिन के लिये कहीं छिपाकर खड़ी कर देते थे। फिर उन गाडियों की नम्बर प्लेट बदलकर अन्य राज्यों व जनपदों में जाकर बेच देते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent