16 जनवरी को मनाया जाएगा एकीकृत निक्षय दिवस

16 जनवरी को मनाया जाएगा एकीकृत निक्षय दिवस

अंकित सक्सेना
बदायूं। जिला क्षय रोग अधिकारी ने अवगत कराया है कि देश को वर्ष 2025 तक टीवी मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की 15 तारीख को होने वाला एकीकृत निक्षय दिवस इस बार 16 जनवरी को मनाया जायेगा। इस बार टी0बी0 के साथ-साथ फाइलेरिया, कुष्ठ और कालाजार के संभावित मरीजों को भी खोजा जायेगा। लक्षण वाले मरीजों को आशा कार्यकर्ता के माध्यम से उपकेन्द्र तक पहुचाया जायेगा।

ताकि इनका उपचार शुरू हो सके। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विनेश कुमार ने बताया कि इस माह का एकीकृत निक्षय दिवस 15 जनवरी को रविवार होने की वजह से स्वास्थ्य केन्द्रों में 16 जनवरी को मनाया जायेगा। इस दिवस का उद्देश्य टीबी मरीजों की शीघ्र पहचान, गुणवत्तापूर्ण इलाज और योजनाओं का लाभ दिलाना है। अब इस माह से इस कार्यक्रम में फाइलेरिया, कुष्ठ और कालाजार को भी जोड़ा गया है। उन्होने बताया कि एकीकृत निःक्षय दिवस से पहले आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर टीबी के बारे में और दिवस के आयोजन के बारे में समुदाय को जागरूक करेंगी। आशा कार्यकर्ता संभावित टीबी मरीजों की सूची तैयार कर उन्हें हेल्थ एंड वेलनेस सेटर तक लाएंगी।

सीएचओ मरीजों की एचआईवी,डायबिटीज और अन्य जॉच कराएंगे। इसके अलावा बलगम का नमूना लिया जायेगा और उसे निक्षय पोर्टल पर प्रिजमिटिव आई0डी0 बनाते हुए नजदीकी टीबी जांच केन्द्र पर भेजा जायेगा। जिला मलेरिया अधिकारी योगेश कुमार सारस्वत ने बताया कि 16 जनवरी को होने वाले एकीकृत निक्षय दिवस में फाइलेरिया कुष्ठ और कालाजार के मरीजों को भी चिन्हित करेंगे। फाइलेरिया और कुष्ठ के लक्षण वाले मरीजों को आशा कार्यकर्ता के माध्यम से स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर लाया जायेगा। ताकि इनका सुचारू उपचार शुरू हो सके।

टीबी रोग के लक्षण
दो सप्ताह या अधिक समय से खांसी होना, दो सप्ताह या अधिक समय से बुखार आना, वजन में कमी आना/भूख न लगना, बलगम से खून आना आदि।

कुष्ठ रोग के लक्षण
शरीर पर सुन्न दाग, हथेली या पैर, आंख में कमजोरी विकृति, घाव जिसमें दर्द न हो, चेहरे, शरीर या कान पर गांठे छाले, घाव।

फाइलेरिया के लक्षण
पुरुषों के अण्डकोषों और महिलाओं के स्तन के आकार में परिवर्तन, सर्दी देकर तेज बुखार आना, हाथ पैर में सूजन और तेज दर्द होना आदि।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent