ग्राम चौपाल में प्रतिभाग न करने वाले अधिकारियों का वेतन बाधित करने के दिये गये निर्देश

ग्राम चौपाल में प्रतिभाग न करने वाले अधिकारियों का वेतन बाधित करने के दिये गये निर्देश

तेजस टूडे ब्यूरो
अमित त्रिवेदी
हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने ग्रामीण चौपाल टोलवा आट विकास खण्ड हरियावां, आरआरसी सेन्टर, टोलवा आट विकास खण्ड हरियावां तथा अस्थायी गौ आश्रय स्थल अटवा असिगांव का निरीक्षण किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड हरियावां के ग्राम टोलवा आट में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया गया तथा जनसामान्य की समस्याओं का समाधान किया गया। चौपाल में राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग एवं विद्युत विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी चौपाल में उपस्थित नहीं हुए, जिसके लिये उन्होंने सम्बन्धित को वेतन बाधित करने के निर्देश दिये। चौपाल में मुख्य रूप से विद्युत बिल अधिक आने, जल निकासी की समस्या के संबंध में ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिाकरी ने सभी की समस्या नोट कर शीघ्र ही निस्तारण का आश्वासन दिया गया। ग्रामवासियों द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन बनाये जाने अथवा रूकी पेंशन दिलाये जाने का अनुरोध किया गया मौके पर उपस्थित सहायक विकास अधिकारी, स.क. मुन्नु लाल वर्मा को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एक सप्ताह में सभी पात्र व्यक्तियों के पेंशन ऑन लाईन कराने तथा रूकी पेंशन को ठीक कराकर अनुपालन से अवगत कराने के निर्देश दिये गये। चौपाल के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम का भ्रमण किया गया तथा हर घर जल योजनान्तर्गत गलियां खुदी पायी गयीं तथा सफाई का अभाव पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि ग्राम में 04 सफाई कर्मी तैनात हैं। मौके पर उपस्थित सहायक विकास अधिकारी पं. को संबंधित सफाईकर्मियों को नोटिस जारी करने व सफाई व्यवस्था दुरूस्त होने तक वेतन बाधित कराने के निर्देश दिये गये। तदोपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आरआरसी सेन्टर टोलवा आट का निरीक्षण किया गया तथा आरआरसी सेन्टर संचालित अवस्था में पाया गया वर्मी कम्पोस्ट एवं अपशिष्ट की विक्री से हुई आय को ग्राम पंचायत के ओएसआर खाते में जमा कराने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अस्थायी गो आश्रय स्थल अटवा असिगांव का निरीक्षण किया गया। गौशाला में 304 गौवंश संरक्षित पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने भूषा घर, केयर टेकर रूम, कैमरे एवं सोलर लाईट का निरीक्षण किया तथा गौवंशों का पर्याप्त मात्रा में हरा चारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसकेे साथ ही बीमार, वृद्ध एवं नवाजात गौवंशों को पृथक शेड में व्यवस्था कराकर अनुपालन से तीन दिन में अगवत कराने के निर्देश ग्राम प्रधान एवं सचिव को दिये। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, हरियावां निधि राठौर, पशु चिकित्सा अधिकारी डा. संजीत कुमार एवं ग्राम पंचायत सचिव सद्दाम हुसेन एवं सहायक विकास अधिकारी पं. ध्रुव पाण्डेय एवं सहायक विकास अधिकारी, स.क. मुन्नु लाल वर्मा एवं ग्राम प्रधान तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent