संडीला व शाहाबाद नगर पालिका में अवस्थापना सुविधाओं का होगा विकास: डीएम
तेजस टूडे ब्यूरो
अमित त्रिवेदी
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत शासन की ओर से हरदोई की संडीला व शाहाबाद नगर पालिका को चुना गया है। योजना के अंतर्गत संडीला नगर पालिका को कुल 99.91 लाख व शाहाबाद नगर पालिका को 100 लाख रूपये की धनराशि अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए ब्याज रहित ऋण के रूप में मिलेगी। प्रथम किश्त के रूप में संडीला नगर पालिका को 49.95 लाख व शाहाबाद नगर पालिका को 50 लाख की धनराशि शासन द्वारा निर्गत की गयी है। इस धनराशि से दोनों नगर पालिकाओं में चिन्हित स्थानों पर सीसी रोड, नाली निर्माण तथा स्ट्रीट लाइट का कार्य कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में कहा कि वित्तीय नियमों व शासनादेश का पालन करते हुए ही इस धनराशि को व्यय किया जाय। इस धनराशि से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी और दोनों नगरों में आवागमन में सुविधा होगी। जलभराव की समस्या से निजात दिलाने में मदद मिलेगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।