आजादी के अमृत महोत्सव में नलकूप विभाग ने कराया कवि सम्मेलन
अंकित सक्सेना बदायूं। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नलकूप विभाग द्वारा स्वतंत्रता सप्ताह 11 से17 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को नलकूप विभाग के आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के जनपद के नोडल अधिकारी यश कुमार गर्ग अधिशासी अभियंता नलकूप निर्माण खंड के नेतृत्व एवं अधीक्षण अभियंता नलकूप मंडल बरेली दशरथ सिंह की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।
इस मौके पर जनपद के ख्यातिलब्ध कवियों द्वारा काव्य पाठ किया गया जिसका आगाज ललितेश कुमार की सरस्वती वंदना से हुआ। उन्होंने अपने काव्य पाठ में पढ़ा कि आजादी का मूल समझ लो कुछ तो इसका मान करो लड़ी लड़ाई जिन वीरों ने उनका तुम सम्मान करो। तत्पश्चात हर्षवर्धन मिश्रा ने पढ़ा कि जल गया दीप बाकी जलन है अभी लिपटा हुआ है हृदय से बाकी कफन है अभी सोचते थे जो मिट जाएगा यह वतन मिट गये, वहीं बाकी वतन है अभी। बिल्सी से पधारे विष्णु फसावाने नई नई आशाओं को लिए हुए आया है यह महोत्सव की सबको बधाई पढ़कर सबको मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।