भीषण शीतलहर में गरीबों को राहत पहुंचाने के लिये समाजसेवी ने जलवाये अलावा
तेजस टूडे ब्यूरो
रविन्द्र कुमार
उरई (जालौन)। कुछ दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश व बढ़ती शीतलहर ने आम गरीबों के आगे मुसीबत खड़ी कर दी है तो वहीं गरीबों को भीषण सर्दी से बचाव के लिए पालिका प्रशासन उरई द्वारा शहर में अलावा जलवाये जाने के कोई प्रबंध नहीं किये गये। यहीं पड़ रही भीषण सर्दी के मौसम में गरीबी और असहाय लोगों को राहत न मिलते देख जनपद में गरीबों और असहायों की मदद करने समाजसेवी के नाम से पहचान बनाने वाले यूसुफ अंसारी अलमारी वालों ने शहर में घूमने वाले असहाय व गरीबों को सर्दी से बचाव के लिए अलावा जलवाये जाने की ब्यवस्था कर दिखाई जिससे सर्दी में भटकने वाले सैकड़ों लोगों ने राहत की सांस लेते हुए समाजसेवी यूसुफ अंसारी व उनके परिवार को दुआएं देते हुए देखे जा रहे हैं। ऐसे ही कुछ गरीब लोगों का कहना है कि इस भीषण सर्दी के मौसम में पालिका प्रशासन ने अलाव जलवाये जाने की ब्यवस्था नहीं किया जो समाजसेवी ने शहर के अंदर कर दिखाई है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a