चेकिंग में एसएसपी को बताया गया गलत लोकेशन, तो फिर हुआ ऐसा…
लापरवाही को देखते हुये दरोगा लाइन हाजिर
अंकित सक्सेना
बदायूं। शुक्रवार रात जिले में चेकिंग पर निकले एसएसपी संकल्प शर्मा को अपनी गलत लोकेशन बताना दातागंज इंस्पेक्टर और अलापुर के एक दरोगा को भारी पड़ गया। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। उनके अलावा अलापुर थाने का एक मुंशी नाइट ड्यूटी पर सोता हुआ मिला। उसे भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।
एसएसपी संकल्प शर्मा शुक्रवार रात जिले में चेकिंग पर निकले थे। वह सिविल लाइंस और कोतवाली इलाके चेक करते हुए अलापुर थाने पहुंचे। उन्होंने थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों से जानकारी ली कि इस समय किस-किस की ड्यूटी है। पता चला कि उस समय थाने में नाइट ड्यूटी पर एसआई संजय सिंह और मुंशी आकाश थे। मुंशी को चेक कराया गया तो वह कमरे में सोता हुआ मिला तो वहीं संजय सिंह ने अपनी गलत लोकेशन बताई। जब उनकी लोकेशन चेक कराई गई तो उनकी चोरी पकड़ी गई। बताते हैं कि इसी दौरान एसएसपी ने दातागंज इंस्पेक्टर अजीत सिंह से बात की। इंस्पेक्टर से उनकी लोकेशन पूछी तो उन्होंने बताया कि वह इस समय अलापुर में हैं। जबकि एसएसपी स्वयं अलापुर में मौजूद थे। उन्होंने इंस्पेक्टर को अपने पास बुलाया लेकिन वह एसएसपी के पास नहीं पहुंच सके। क्योंकि वह उस समय दातागंज कोतवाली में आराम कर रहे थे। इस लापरवाही को देखते हुए एसएसपी ने तीनों को लाइन हाजिर कर दिया है।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत