प्रभारी मंत्री ने गोंडा जिले के बेलसर ब्लॉक में की समीक्षा बैठक

प्रभारी मंत्री ने गोंडा जिले के बेलसर ब्लॉक में की समीक्षा बैठक

लखनऊ। सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजना गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना भाजपा सरकार की प्रथमिकता हैं। महिलाओं को समूहों से जोड़कर उनको आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही हैं। उक्त बातें प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ ने सिंह ने गोंडा जिले के बेलसर ब्लॉक में समीक्षा बैठक के दौरान लोगो से कहीं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि लोगो के बीच जाकर लोगो की समस्या सुनकर उसके निस्तारण के लिए प्रयास करने की जरूरत है।
प्रभारी मंत्री से सबसे पहले सीएचसी का निरीक्षण किया। टीकाकरण कक्ष पहुंचकर कोवि ड टीका लगवा रहे लोगो से बात किया। उन्होंने कहा टीका लगवाने से थोड़ा सा बुखार आता है इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगो से कहा खुद टीका लगवाने के बाद घर जा कर अन्य लोगो को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार ने विशेष प्रबंधन किया है । प्रदेश के मुखिया जन जन के स्वास्थ्य के लिए हमेशा तत्पर रहते है। उन्होंने आपात कालीन कक्ष ,व अन्य वार्डो को भी देखा। प्रसव के संबंध ने सीएचसी अधीक्षक मेराज अहमद से जानकारी लिया। सीएचसी के बाद प्रभारी मंत्री सीधे ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने खंड विकास अधिकारी कक्ष व अन्य पटल सहायकों के कक्षों का निरीक्षण किया। अधीक्षक मेराज अहमद से पूछा इस समय कितने टीम टीकाकरण कर रही हैं। मंडल अध्यक्ष को टीकाकरण के लिये टीमों के साथ क्षेत्र में जाने को कहा।
एडीओ पंचायत से शौचालय की स्थिति के बारे में जानकारी लिया। पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय की जानकारी लिया। आवास की लिस्ट लगाने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्ष आवास की सूची के साथ लोगों के संपर्क में रहे। आवास प्रथमिकता के आधार पर दिया जाय। भाजपा जिला महामंत्री अजय सिंह ने आवास में पात्र लोगों के नाम त्वरित जांच में कट जाने का मुद्दा उठाया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि दोबारा जांच कराई जाएगी यदि पात्र है तो उनको आवास दिया जाएगा। बेलसर ब्लॉक को इंसेंटिव ब्लॉक बनाए जाने की जानकारी सीडीओ ने दिया। मंत्री ने समूह के महिलाओं से बात किया। उन्होंने समूह के महिलाओ से संवाद भी किया। सरकार द्वारा समूहों को सशक्त किया जा रहा है। हर ब्लॉक पर एक कैंप लगाने का निर्देश जिला अधिकारी को दिया।
मशरूम की खेती करके स्वयं सहायता समूह बेलसर की शीला पाल ने प्रभारी मंत्री को मशरूम भेंट किया। प्रभारी मंत्री ने मशरूम की खेती करने व इसके ठोस प्रबंधन के लिए निर्देश दिया। विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने शुक्लगंज फीडर में बिजली कम रहने की बात कही। बिजली विभाग के खंड तीन के एक्सियान ने बताया कि लाइन लंबी होने से बिजली की समस्या है। एक उपकेंद्र बनाने की जरूरत है। कोरोना संक्रमण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एएनएम व समूह की महिला को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सदानंद चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि रज्जन बाबा, मंडल अध्यक्ष केसी सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, माता प्रसाद शुक्ल, राम कुमार शुक्ल, जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent