इकौना पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर दो गुमशुदा बालक किये बरामद
तेजस टूडे ब्यूरो
एम अहमद
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे
अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण यादव, क्षेत्राधिकारी इकौना सतीश शर्मा के निर्देशन में थाना पुलिस टीम द्वारा धारा 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित गुमशुदा दो बालक कमलेश पुत्र रामलखन निवासी चौबेजोत इकौना देहात थाना इकौना जनपद श्रावस्ती एवं अंकित कुमार मन्नू कोरी निवासी बनकटा मध्यनगर मनोहरपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को बस स्टैन्ड बहराइच से बरामद कर उनके माता पिता को सुपुर्द किया गया। वादी मुकदमा ने प्रार्थना दिया था कि उनका लड़का अंकित तथा उसका मित्र कमलेश पुत्र रामलखन निवासी चौबे जोत जो जगतजीत इन्टर कालेज में कक्षा 10 के छात्र है। वह दोनों 19 अक्टूबर को सुबहे करीब 8 बजे अपने अपने घर से इकौना जगत जीत इन्टर कालेज में परीक्षा देने आये थे। वापस घर नहीं लौटे हैं। इस सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए थाना इकौना पर धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कर उनकी बरामदगी बस स्टैन्ड बहराइच से की गयी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।