दो नाबालिग नेपाली लड़कियों को बचाया गया
तेजस टूडे ब्यूरो
एम. अहमद
श्रावस्ती। कमांडेंट, 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के दिशा निर्देशन में वाहिनी की सीमा चौकी हकीमपुरवा एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान मानव तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए नेपाल से बहला-फुसलाकर भारत लाई जा रही दो नाबालिग नेपाली लड़कियों को सुरक्षित बचा लिया। सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को सीमा चौकी हकीम पुरवा और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सीमा स्तम्भ संख्या 636/9 के पास अंजाम दिया गया। इस अभियान के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसे अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए थाना मल्हीपुर को सौंप दिया गया। प्रारंभिक जांच में यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा प्रतीत होता है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इसके संभावित नेटवर्क का खुलासा किया जा स। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल निरंतर सीमा पर सुरक्षा सुनिश्चित करने, मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों पर रोक लगाने और महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सुरक्षा बल सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।