ग्रामीणों ने कार्य रोककर की जांच की मांग
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
कमासिन, बांदा। खण्ड विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडौली में रामचंद्र फौजी के घर के पास से बुढ़ौली की ओर गांव के पानी निकासी हेतु नौ लाख 99 हजार रुपए की लागत से 15वें वित्त आयोग से जिला पंचायत बांदा द्वारा स्वीकृत धनराशि जिसकी वर्क आईडी कोड 98742727 है। ठेकेदार द्वारा मानक विहीन नाला निर्माण में भारी अनियमितता किए जाने से ग्रामीणों ने कार्यों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करने हेतु जिलाधिकारी बांदा से मांग की है। ग्राम पंचायत अंडौली में उक्त निर्माण कार्य के संबंध में ग्रामीण महिला चंद्रावती सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामदास वर्मा, सुरेंद्र यादव, राजगीर आदि ने बताया कि नाला निर्माण में घटिया मसाला का प्रयोग कर बिना साइज का बोल्डर लगाकर कार्य कराया जा रहा है। नाला निर्माण में पानी का बहाव बुढ़ौली की ओर होना चाहिए लेकिन नाले की तलहटी ऊंची होने से पानी का बहाव उलटे गांव की ओर ही आने से गांव जलमग्न हो सकता है। नाला निर्माण की गहराई कम है। एक ग्रामीण ने बताया कि अंडौली में जिला पंचायत से नाला निर्माण कार्य से गांव का पानी बाहर निकालने के लिए 20:1 का मसाला लगाया जा रहा है। फर्श में न तो पच्चीस पच्चास गिट्टी और न ही बालू डाली जा रही है। डस्ट का प्रयोग करके कम सीमेंट डालकर नालें का वाल बनाकर नाले का निर्माण कराया जा रहा है जो गांववासियों के हित में नहीं है। जनहित में जिला पंचायत द्वारा जारी घटिया नाला निर्माण की जांच कराया जाना जरूरी है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।