शकुंतला सेंट्रल एकेडमी में मेधावियों को किया गया सम्मानित | #TEJASTODAY
जौनपुर। नगर के सिविल लाइंस स्थित शकुंतला सेंट्रल एकेडमी स्कूल में बुधवार को सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रबन्धक अवनीश शुक्ला एवं प्रधानाचार्य विजय शंकर दूबे ने मेधावियों को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों में आशुतोष चौबे प्रथम, सौरभ शुक्ला द्वितीय, अंशिका चौरसिया तृतीय, आलिया फातिमा चतुर्थ एवं मोना सिंह ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। वहीं हाईस्कूल के मेधावी छात्रों में आदित्य प्रथम, काजल सिंह द्वितीय, श्वेत सिंह तृतीय, विशाल यादव चतुर्थ एवं वैशाली मौर्य ने पांचवां स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रबन्धक अवनीश शुक्ला एवं प्रधानाचार्य विजय शंकर दूबे ने मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अशोक शुक्ला, अंजना श्रीवास्तव, संजय यादव, कुमुद लता सिंह, संतोष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।