हिल्दू—मुस्लिम एकता क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

हिल्दू—मुस्लिम एकता क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

तेजस टूडे सं.
कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। हिंदू मुस्लिम एकता क्रिकेट टूर्नामेंट के बैनर तले क्षेत्र के बबुरिहा ग्राउंड में आयोजित टूर्नामेंट में समीर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन का लक्ष्य दिया जिसके सापेक्ष में निहाल क्रिकेट क्लब 121 रन पर ही ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच बने फैयाज ने 44 रनों का योगदान दिया।वहीं मैन ऑफ द सीरीज बने शेर अली ने 8 विकेट और 44 रनों का योगदान दिया। विजेता टीम को 15000 का पुरस्कार दिया गया। वहीं उप विजेता टीम को 8000 का पुरस्कार दिया गया। बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती ने सभी खिलाड़ियों को ट्राफी शील्ड भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर फिरोज अहमद एडवोकेट जोनल प्रभारी, सभासद अमित त्रिपाठी, धर्मेंद्र वर्मा, कमलेश, रामकुमार यादव के अलावा अर्पित, क्लब अध्यक्ष सैफी शेख, उपाध्यक्ष अकरम नवाब, वाहिद, नूर आलम, राजवीर सिंह, राजमणि सिंह, अर्पित वर्मा, ऋषभ वर्मा, अकरम सिद्दीकी, समर बहादुर ब्लॉक अध्यक्ष सपा महराजगंज, शोभनाथ वैश्य, कमलाकर विक्रमादित्य सहित तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

 

 

 

a

Read More

Recent