जाम के झाम में फंसे रहे राहगीर व छात्र—छात्राएं
तेजस टूडे सं.
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय बाजार में बुधवार की दोपहर अचानक एक ट्रक भरे बाजार में बिगड़ने से राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर भीषण जाम लग गया जिसमें राहगीर समेत विद्यार्थी घण्टों फसे रहे। हालांकि पुलिस के प्रयास से 4 घंटे बाद जेसीबी मशीन से ट्रक को बाजार से बाहर कराने के बाद जाम से राहत मिली। इस दौरान मुख्य मार्ग समेत पुरानी बाजार, खुटहन रोड और दीदारगंज रोड पर वाहनों का लम्बी कतार लगी रही। दोपहर लगभग 3 बजे कन्ना लदा एक ट्रक जौनपुर की तरफ से शाहगंज की ओर जा रहा था। स्थानीय गोला बाजार मोड़ के समीप पहुंचने पर अचानक ट्रक में खराबी आने से रोड पर खड़ा हो गया। धीरे-धीरे वाहनों की लम्बी कतार लग गई। चौराहा पर तैनात पुलिस के साथ चौकी प्रभारी तारिक अंसारी जाम हटाने में लग गए। दो घंटे अथक प्रयास के बाद 5 बजे जेसीबी की मदद से ट्रक को बाजार के बाहर ले जाया गया। ट्रक हटाने के एक घंटा बाद तक जाम की स्थिति बनी रही।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।