हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पाश्चात्य नव वर्ष की अनेकों
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ,
नव वर्ष ख़ुशियों भरा हो, आपको
अपनी भाषा में भेजी है यह दुआएँ।

इस सदी के 2024वें वर्ष के
विदा होने का समय आ गया,
इक्कीसवीं सदी के पच्चीसवें
वर्ष का शुभागमन हो रहा है।

आप सभी का प्यारा सा दिल,
हमेशा रहे प्रेम व अनुराग से भरा,
आपकी ख़ुशनुमा मुस्कराहट जो
खिलाती रही, सदा प्यारा सा चेहरा।

आपका मधुर अहसास हर पल
ख़ुशियाँ ही ख़ुशियाँ देता रहा,
ऐसा यह अनमोल रिश्ता हमारा,
हर दिन दोस्ताना निभाता रहा।

साल 2024 में मेरे ह्रदय को
यही अहसास आप कराते रहे,
और इन्ही यादों, वादों को सजोये
वर्ष कब बीत गया, पता न चला।

महसूस हुआ कि आवाज देने
से कभी कारवाँ नही रुका करते,
साल का अंतिम प्रहर आ गया
कब, यह भी पता ही न चला।

आशा ही नही उम्मीद भी है, आने
वाले नए साल में आप सभी की,
आवाज की सुमधुर झनकार
मेरे कानों में यूँ ही गूँजती रहेगी।

हमारा आपका परिवार सभी का
ख़ुशहाल हो 2025 का नव वर्ष,
दो हज़ार पचीस ढेरों ख़ुशियाँ लाए,
हम सबको समृद्धिशाली बनाये।

हमारी आपकी व सबकी सारी
सपने मनोकामनायें पूरी हों,
ऐसा हो इक्कीसवीं सदी का
यह नव वर्ष दो हज़ार पच्चीस।

कर्नल आदिशंकर मिश्र ‘आदित्य’
जनपद—लखनऊ

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

 

 

 

a

Read More

Recent