प्रातः हवन पूजन व 108 परिक्रमाएं, शाम को हुआ कथावाचन
श्री विष्णु महायज्ञ: श्रीमद्भागवत कथा आयोजन का चौथा दिन
तेजस टूडे सं.
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पश्चिमी कौड़िया पक्का पोखरा गुरुधाम स्थित गुरूजी के प्राचीन बड़ी मंदिर पर आयोजन के चौथे दिन शुक्रवार को प्रातः भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। भक्तों ने पूरी श्रद्धा से हवन पूजन करने के उपरांत यज्ञस्थल की 108 परिक्रमाएं लगाई। वहीं शाम को कथा व्यास पंडित गोपीनाथ शास्त्री द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनाई गई। इस बीच भारी संख्या में उपस्थित श्रोतागण मधुर भजनों की धुन पर गाते झूमते दिखे। श्री विष्णु महायज्ञ श्रीमद्भागवत कथा आयोजन के चौथे दिन भागवताचार्य पंडित शास्त्री जी ने कथावाचन में मुख्य रूप से किसी भी परिस्थिति में धर्म और नीति को ही सर्वोपरि बताया और महाभारत युद्ध में धर्मराज भगवान श्रीकृष्ण स्वयं द्रोपदी पुत्र धनुर्धर अर्जुन के रथ के सारथी बनने और युद्ध के परिणाम सुनिश्चित हो जाने की कथासार का वर्णन किया। कथा के बीच हरी कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी आदि भजनों पर भारी संख्या में उपस्थित श्रोतागण गाते झूमते नजर आये। वहीं आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ चौथे दिन के आयोजन का समापन हुआ। बच्चों ने भी परिक्रमा किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।