सड़क दुघर्टना में आधा दर्जन लोग घायल
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुघर्टना में कुल 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार कराया गया।

सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना क्षेत्र के मीरपुर प्रतापपुर गांव निवासी 3 लोग एक बाइक पर सवार होकर शाहगंज आ रहे थे कि पक्खनपुर गांव के समीप साइकिल सवार को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसमें 60 वर्षीय बेला देवी पत्नी राम लौटन 30 वर्षीय कुसुम पत्नी अनिल व 35 वर्षीय अनिल पुत्र राम लौटन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ताखा पूरब गांव निवासी 20 वर्षीय नीरज पुत्र राम दशरथ व 23 वर्षीय छबाव गांव निवासी 23 वर्षीय ग्रीष पुत्र राम अचल बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में घायल हो गये।