बुआपुर में श्रीमद् भागवत कथा के पहले निकली भव्य कलश यात्रा
तेजस टूडे ब्यूरो
संदीप सिंह
प्रतापगढ़। मान्धाता क्षेत्र के बुआपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व कलश यात्रा निकाली गई जो कथा स्थल से प्रारंभ होकर आस—पास के पाच मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुई। कथा के यजमान नीलम रामराज मिश्र भागवत पुराण को सिर पर रखे हुए आगे चल रहे थे। उनके पीछे भारी संख्या में श्रद्धालु जयघोष हुए तथा महिलाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थीं। यात्रा संपन्न होने के पश्चात कथा वाचक शिवम् जी महाराज श्री मद्भागवत कथा के महत्व को बताया। इस अवसर पर प्रतिभा मिश्रा, वैष्णवी मिश्रा, संदीप मिश्र, प्रदीप मिश्रा, अवधेश पाण्डेय, संजय पांडेय, भागीरथी सिंह, मुन्ना मिश्रा, राम सजीवन, राम आसरे, देव नारायण सिंह, विकास, पिंटू पांडेय, राजकुमार, दीपक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।