बलदेव पीजी कालेज के छात्र को राज्यपाल ने किया सम्मानित
तेजस टूडे सं.
मंगला यादव
बड़ागांव, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के श्री बलदेव पीजी कालेज बड़ागांव के बीए के छात्र शुभम प्रकाश को राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कविता लेखन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए बुधवार को महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल द्वारा यह सम्मान लखनऊ में बुधवार को दिया गया है। शुभम के सम्मान से अभिभूत कॉलेज के प्रबंधक डॉ एसडी अग्रवाल, प्राचार्य डॉ रविंद्र द्विवेदी, कार्यालय अधीक्षक आलोक चौबे, डॉ लोकेंद्र सिंह, डॉ अनामिका दुबे, डॉ अरुण कुमार, डॉ अरुण प्रकाश, डॉ राकेश सिंह ने शुभम को उसके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई देते हुये कहा कि यह कालेज परिवार के लिए गौरव का पल है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।