डबल इंजन की सरकार फेल, बनारस की जनता देख रही मौत का तांडवः विष्णु | #TejasToday

डबल इंजन की सरकार फेल, बनारस की जनता देख रही मौत का तांडवः विष्णु | #TejasToday

तेजस टूडे ब्यूरो
संतोष सिंह
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष ने योगी और मोदी सरकार के नीतियों को गलत ठहराते हुए कहा कि ये डबल इंजन की सरकार विफल है। रोजाना भाजपा सरकार अफवाह फैला रही है कि वाराणसी मे आक्सीजन की कमी नहीं है सडकों की तस्वीर झूठ नही बोलती। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि एक वर्ष पूर्ण जब कोरोना महामारी का देश मे प्रकोप आया तब केंद्र सरकार ने फैसला लेने में बहुत देर की जिसका खामियाजा जनता ने अपनी जान गंवा के दिया। कोरोना की आहट दिसम्बर 2019 में ही सुनाई दी थी और सरकार मार्च में लाक डाउन का निर्देश देती है जिससे आम जनता महामारी से कम भुखमरी से ज्यादा मरी। इस वर्ष कोरोना महामारी के खतरनाक स्ट्रेन को आते ही लोग आक्सीजन से लेकर के वेंटिलेटर और वैक्सिन के लिए तड़पने लगे। बेड की मारामारी है और ये सब सरकार की विफलता को दर्शाती है। अगर आप कोरोना महामारी पर गम्भीर होते तो देश में इसपर लगाम लगाने में सफल होते। एक बार 3 महीने का लाक डाउन लगाया। लगा कि आपने सब कंट्रोल में कर लिया। साथ में ताली और थाली बजवा के कोरोना को मात दे दिया। स्मरण दिलाना है कि वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री ने पीएम केयर फण्ड में जनता से पैसे मांगे थे और लोगों ने दिया भी। आज समय है कि जनता को उसका हिसाब दिया जाय। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार बयानबाजी कर रहे हैं और लोगों की संपत्ति जब्त करने की धमकी से जनता का मुँह बंद करने की कोशिश कर रहे हैं। अफवाह भाजपा सरकार फैला रही है कि आक्सीजन की कमी नहीं है। सड़कों की तस्वीर झूठ नहीं बोलती। आखिर में एक सवाल पूछना चाहूंगा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से की यह कोरोना महामारी का दूसरा खतरनाक स्ट्रेन हमारे देश और प्रदेश तक पहुँचा कैसे? आप देश को बंद कर सकते हैं। जनता के जान के साथ खेल सकते हैं लेकिन जिन विदेशों से ये कोरोना महामारी हमारे देश मे आ रही है, उन देशों के फ्लाइट्स और आयात निर्यात को नही बंद किया जा सकता?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent