गोआश्रय स्थलों में गोसेवा कार्य सम्पन्न
गोआश्रय स्थलों में गोसेवा कार्य सम्पन्न
तेजस टूडे ब्यूरो
संदीप पाण्डेय
रायबरेली। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि गोपाष्टमी पर जनपद में संचालित समस्त गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों का पूजन किया। समाज के गणमान्य लोगों को गोवंश आश्रय स्थल में आमंत्रित कर गो सेवा कार्य करवाया गया तथा स्थानीय लोगों को गो सेवा व गो आधारित कृषि को अपनाने के लिये प्रोत्साहित भी किया।
इसी क्रम में विकास खण्ड राही स्थित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल चक सिरहिरा कनौली में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० अनिल कुमार, खण्ड विकास अधिकारी राही गौरी राठौड़, पशु चिकित्साधिकारी राही बा० राजेन्द्र कुमार, पशु धन प्रसार अधिकारी पंकज गुप्ता, सूरज सिंह बिसेन, रेनू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बोध सिंह, अंजनी सिंह व गो सेवकों की उपस्थिति में गो पूजन किया गया तथा उनके द्वारा, संरक्षित गोवंशों को भूसे व हरे चारे के साथ गुड़, चना, लैया, आटा, केले सहित अन्य फल-सब्जियों खिलायी गयी।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने गोवंश अश्रय स्थल का निरीक्षण भी किया जिसमें गोवंश आश्रय स्थल संचालन समिति को पर्याप्त भूसा भण्डारण करने को निर्देशित किया तथा परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक पायी। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंश अपेक्षाकृत कमजोर प्रतीत होने पर संचालन समिति को नियमित रूप से हरा चारा व पौष्टिक आहार दिये जाने को भी निर्देशित किया। सूरज सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को गो-आधारित कृषि व गोपालन की महिमा के बारे में जानकारी देते हुये सभी को अपने जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ सहित अन्य अवसरों पर गोशालाओं में दान, गोसेवा आदि प्रकल्प करवाने का आह्वान किया जिसे उपस्थित सभी लोगों ने आत्मसात करने का प्रण लिया। जिला भाजपा इकाई से रेनू सिंह ने गो पूजन करके गोवंशों को गुड़ व हरा चारा खिलाया और जीवनपर्यन्त गो-सेवा करने का संकल्प लिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।