गाजीपुर सांसद ने महावीर चक्र विजेता के आश्रित को दी 51000 की धनराशि

गाजीपुर सांसद ने महावीर चक्र विजेता के आश्रित को दी 51000 की धनराशि

भारतीय सेना के सभी जवान के विचार एक: ले. आईपी मौर्य
तेजस टूडे ब्यूरो
उग्रसेन सिंह
जखनियां, गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के समान है। ऐसे में कुछ दायित्व आमजन का भी बनता है जो शहीदों के परिजनों का ख्याल रखें तो सैनिकों को और अधिक मनोबल प्राप्त होगा। उपरोक्त बातें महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पाण्डेय के 53वें शहादत दिवस पर सूबेदार मेजर आ. लेफ्टिनेंट आईपी मौर्य ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा।
कार्यक्रम के पूर्व प्रातःकाल ही गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी व बलिया सांसद सनातन पांडेय शहीद पार्क पहुंचकर शहीद राम उग्रह पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित किये। वहीं सांसद अफजाल अंसारी ने शाहिद के पुत्री को 51000 नगद राशि का सहयोग किया। 1971 भारत-पाक युद्ध में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहीद राम उग्रह पांडेय को तत्कालीन राष्ट्रपति बीवी गिरी द्वारा सेना के दूसरे सर्वोच्च सम्मान महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था। शहीद राम उग्रह पांडेय की 53वीं शहादत दिवस उनके पैतृक गांव ऐमाबंशी स्थित शहीद पार्क में धूमधाम के साथ मनाया गया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट आईपी मौर्य ने कहा कि जिस प्रकार सैनिक समूचे देश को एक परिवार मानते हुए उसकी रक्षा के नियमित अपने प्राणों की आहुति दे देता है। उसी प्रकार आमजन का भी बनता है वह शहीदों के परिजनों के सुख-दुख का ख्याल ही न रखें, बल्कि कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। एक सैनिक देश की रक्षा निमित्त हंसते—हंसते अपने प्राणों की आहुति दे देता है जिसे यह जरा भी संकोच नहीं रहता कि उसके नहीं रहने पर उसके परिजनों का क्या होगा। ऐसे में हम सभी आमजन क्षेत्रवासियों का दायित्व बनता है कि जिस प्रकार सेना के जवान ने अपने दायित्व का निर्वहन किया। इस प्रकार हम भी अपनी दायित्व का निर्वाह करते हुए शहीदों के परिजनों के सुख-दुख का ख्याल रखें।
श्रद्धांजलि सभा प्रारंभ होने से काफी समय पूर्व प्रात काल गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी व सांसद सनातन पांडेय समर्थकों सहित शहीद पार्क पहुंचे जहां उन्होंने शहीद को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया व परिजनों का हाल-चाल लिया। गाजीपुर जनपद मुख्यालय पर जिलाधिकारी के साथ पूर्व निर्धारित एक बैठक में शामिल होने की वजह से उक्त लोग श्रद्धांजलि सभा में शामिल नहीं हुए। कार्यक्रम संयोजक श्रीराम जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए 1971 के युद्ध के विस्तृत घटना चक्र को प्रस्तुत किया जिससे उपस्थित लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। उन्होंने सेना के शहीद व जवानों के सम्मान के प्रति महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति द्वारा कहे गए वक्तव्य का उल्लेख करते हुए कहाकि सबसे बड़ा धर्म राष्ट्र धर्म होता है जिसका पालन सेना के जवान बखूबी करते हैं, इसलिए कहीं भी सम्मान का अवसर हो तो सर्वप्रथम सेना का सम्मान है।
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र राय ने शहादत को नमन करते हुए कहा कि सैनिक व शहीदों के परिवार के प्रति आदर का भाव ही सच्ची श्रद्धांजलि होती है। कार्यक्रम को व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने भी संबोधित किया। शहीद पार्क में पर काफी बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक व 1971 की लड़ाई में शहीद राम उग्रह पांडेय के साथ सहभाग किए सेना के जवान हवलदार दुर्गा यादव, कैप्टन रामप्यारे, राम अवतार, महेंद्र्, शिव मुनीराम, राम सिंहासन, खरचू यादव का सम्मान किया गया। रामराज बनवास, अवधेश यति, प्रशांत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। लोकगीत कलाकार इंद्रसेन यादव द्वारा शहीद रामउग्रह पाण्डेय की जीवनी लोक गीत के माध्यम से गाकर प्रस्तुत की गई।

——इनसेट——
गार्डन यूनिट ने शहीद की पुत्री को 1 लाख की सहयोग राशि की भेंट
शाहिद राम उग्रह पांडेय के 53वें शहादत दिवस पर गार्ड यूनिट के तरफ से 100000 सहयोग राशि भेंट की गई। आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लेफ्टिनेंट सूबेदार मेजर आईपी मौर्य ने यूनिट प्रतिनिधि के रूप में मंच पर शाहिद की पुत्री सुनीता पाण्डेय को सहयोग राशि भेंट किया। साथ ही उन्होंने जानकारी दिया कि काफी प्रयास के बाद शहीद की पुत्री को महावीर चक्र का पेंशन प्राप्त होने लगा है। शीघ्र ही उन्हें सेना से प्राप्त होने वाली अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करा दी जाएगी। उनके साथ सेनाधिकारी मेजर सूबेदार ईश्वर पाल मौर्य, शशिकांत यादव, सुधीर यादव, उपेंद्र यादव, बलिस्टर मौर्य, सोनू लाल, सूरज पाल उपस्थित रहे। जखनियां रेलवे स्टेशन पर लोगों ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि शहीद राम उग्रह पांडेय के 53वें शहादत दिवस पर जखनियां रेलवे स्टेशन पर लगी शहीद की प्रतिमा पर व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में गणमान्य से लेकर जनसामान्य तक ने माल्यार्पण करके शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

 

 

 

 

Read More

Recent