गौतम अदाणी सपरिवार पहुंचे महाकुम्भ, बोले- अद्भुत, अद्वितीय, अलौकिक
गौतम अदाणी सपरिवार पहुंचे महाकुम्भ, बोले- अद्भुत, अद्वितीय, अलौकिक
तेजस टूडे ब्यूरो
आरएल पाण्डेय
लखनऊ। दुनिया के जाने—माने उद्योगपति गौतम अदाणी प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ के पुण्य दर्शन के लिए गौतम अदाणी अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे।
उनके साथ उनकी पत्नी डा. प्रीति अदाणी, चेयरपर्सन अदाणी फाउंडेशन, उनके बेटे करण अदाणी, बहू परिधि अदाणी और उनकी पोतियां भी थीं। उनके साथ जीत अदाणी भी कुंभ में मौजूद रहे। इस मौके पर गौतम अदाणी ने अपने छोटे बेटे जीत अदाणी के विवाह की तिथि की भी घोषणा की। पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने बताया कि यह एक पारिवारिक कार्यक्रम है और इसे परिवार के साथ ही सादगी के साथ संपन्न किया जाएगा।
गौतम अदाणी सुबह तकरीबन 12:30 बजे इस्कॉन में पहुंचे जहां उन्होंने इस्कॉन की रसोई में प्रसाद बनाने में भी हिस्सा लिया। डा. प्रीति अदाणी ने अपनी बहू परिधि अदाणी के साथ प्रसाद वितरण करते हुये सपरिवार प्रसाद भी ग्रहण किया।
उसके बाद वह नाव से संगम स्थल पहुंचे जहां उन्होंने स्नान एवं पूजा अर्चना की। संगम दर्शन के बाद वह अभिभूत नजर आये। स्नान एवं पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मीडिया से बीतचीत करते हुये कहा “अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक! प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं। कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाईकर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूँ। माँ गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।“
उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कुंभ प्रशासन एवं पुलिस की प्रशंसा किया। इसके बाद वह गीता प्रेस के पंडाल गये जहां आरती संग्रह का वितरण किया। बता दें कि गौतम जी ने गीता प्रेस के साथ मिल कर 1 करोड़ आऱती संग्रह वितरित करने और इस्कॉन के साथ मिलकर प्रतिदिन 1 लाख लोगों को खाना खिलाने का संकल्प लिया है। इसके बाद वह श्री शंकराचार्य मंदिर विमान मंडप के दर्शन करने के उपरांत अहमदाबाद चले गये।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।






