डाककर्मी सहित चार पर मारपीट, हाथापाई व छिनैती का मुकदमा | #TEJASTODAY

डाककर्मी सहित चार पर मारपीट, हाथापाई व छिनैती का मुकदमा | #TEJASTODAY

सौरभ सिंह सिकरारा, जौनपुर। क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल ताहिरपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विजय बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने जौनपुर के लाल शहीद जिलाजीत यादव को भी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर प्रधानाअध्यापक अमित सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव, सुशील उपाध्याय, प्रताप यादव, दिनेश यादव, नेहा जायसवाल, मनोज जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। प्रधान डाकघर में तैनात डाककर्मी सहित चार लोगों पर पुलिस ने गाड़ी छीनने, हाथापाई व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों में एक थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुदौली गांव निवासी अविनाश दुबे ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि रविवार को वे अपनी बुलेट से दवा लेने मछलीशहर जा रहे थे कि रास्ते मे डमरुआ, बिंद बस्ती के बीच मे अचानक सामने से आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार ने मेरी बुलेट में जोरदार धक्का मार दिया।

Happy Independence Day : Manorama Industries | Address: Kishunpur. Kachgave Road, Linebazar, Jaunpur (U.P.) | Mob.: 9911114808, 9670774808, 8881959777, 8881949777, 8881399777

जोरदार धक्के से मैं बुलेट से दूर जाकर खेत मे गिर पड़ा। आरोप लगाया कि प्रधान डाकघर में तैनात डाककर्मी छोटेलाल तिवारी, राहुल तिवारी, सुभाष तिवारी जो कि थाने का हिस्ट्रीशीटर है व उन लोगो के साथ विकास तिवारी उर्फ शेरू उपरोक्त सभी लोग गाड़ी से उतरकर लाठी, डंडा, सरिया से मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।

आरोप लगाया कि छोटेलाल तिवारी ने मेरे ऊपर असलहे से फायर भी किया और अपने साथियों को ललकारा कि इसे जान से मार दो। जान बचाने के लिए जब मैंने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया तो हरिजन, बिंद व ब्राह्मण बस्ती के कुछ लोग दौड़कर आए तब तक हमलावर मेरी बुलेट छीनकर भाग निकले। पुलिस ने बताया कि बुलेट बरामद है। हमला से अविनाश को चोट भी आई है। आरोप है कि सभी अपराधी व दबंग किस्म के है। इनके आतंक से आस- पास के लोग भयजदा रहते है।

दाह संस्कार को गई शव को पुलिस ने लिया कब्जे में | #TEJASTODAY पत्नी सहित ससुराली जनों ने लगाया हत्या का आरोप सुरेरी, जौनपुर। बीते रविवार की रात लगभग 8 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी छविनाथ मिश्र के 40 वर्ष पुत्र विनय मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की मानें तो युवक पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। वही घटना के बाद मृतक के परिजन बगैर किसी को सूचना दिए मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लेकर पहुंच गए थे। किसी तरह से घटना की सूचना मायके गई पत्नी प्रतिमा को लगी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर सहित जिलाधिकारी जौनपुर को दी, और परिजनों के साथ पत्नी भी मणिकर्णिका घाट पहुंच गई। वही घंटों चले पंचायत के बाद नेवढ़िया पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रतिमा का आरोप है कि परिवार जनों द्वारा युवक की हत्या की गई है, और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। वही मृतक के पत्नी का यह भी आरोप है कि जब वह अपने पिता दीनानाथ के साथ सोमवार को तहरीर देने नेवढ़िया थाने पहुची तो थानाध्यक्ष द्वारा फटकार लगाते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया। ग्रामीणों की माने तो मृतक अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था, लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई से अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके गई हुई थी। मृतक को दो बच्चे हर्षीत 14 वर्ष, अंकिता 8 वर्ष है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष राय ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

वस्त्रदान फाउंडेशन के संस्थापक सुधांशु​ सिंह की तरफ से प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

पवन शुक्ला की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

SIMILAR LUBRICANT & GRERSE की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY क्या आप लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हैं तो आइए जुड़िये SIMILAR LUBRICANT OIL से कम इन्वेस्टमेंट के साथ ज्यादा मार्जिन का वादा WWW.SIMILARLUBRICANT.COM Customer care +919428173554 +918000640164

मछलीशहर तहसील के चार कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव | #TEJASTODAY मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में चार कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद तहसील में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हुए कोरोना रैपिड टेस्ट में तहसीलदार के साथ तैनात तीन कर्मचारी, होम गार्ड सहित बरांवा, रामपुर कटाहित व कस्बे के उमराना मोहल्ले के दर्जनों लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सभी को कोरेंटाइन किया गया है। तहसील परिसर में तैनात कर्माचारियों के कोरोना पाजिटिव मिलने की सूचना पर सोमवार को अधिवक्ताओं, कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी। राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY जौनपुर। राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस त्रिलोचन महादेव, जलालपुर जौनपुर, हमारे यहां शादी विवाह, बर्थडे, रामायण आदि शुभ अवसर पर कार्ड की छपाई एवं विडियो व फोटोग्राफी की जाती है। जिसमें LCD, क्रेन, ड्रोन, 4K की सुविधा भी उपलब्ध है, और साथ ही करिज्मा एलबम की डिजाइनिंग की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent