Advertisement

साइबर ठगी करने वाले गैंग के सरगना समेत चार आरोपी गिरफ्तार

साइबर ठगी करने वाले गैंग के सरगना समेत चार आरोपी गिरफ्तार

52 एटीम कार्ड, आधा दर्जन मोबाइल, नगदी बरामद, एक कार भी पकड़ी

तेजस टूडे ब्यूरो
मानवेन्द्र सिंह
उरई (जालौन)। पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ यसवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कालपी पुलिस को मिली अहम सफलता जनता की गाढ़ी कमाई को चकमा देकर गूगल या एटीएम से ठगते थे। रुपये मामले में गैंग का सरगना सहित चार अन्य लोग गिरफ्तार किए गए जिनके पास से भारी मात्रा में एटीएम मोबाइल नगदी तथा एक कार बरामद की गई उक्त बात का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि ठगी करने वाले जोकि कई तरीके से ठगी करते थे।

टायर फटने से ट्रॉली पलटी, चालक की हुई मौत

उन्होंने बताया कि 6 जुलाई 2021 को थाना कोतवाली कालपी पुलिस एवं साइबर क्राइम सेल की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं का झांसा देकर बैंक खाताधारकों से साइबर ठगी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगणों को मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पासबुक आदि के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली कालपी पर मु0अ0सं0 193ध्21 धारा 420 भादवि व 66 ब्प्66क् आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें उनके मुखिया जितेन्द्र कुमार पुत्र प्रेमनारायण उपरोक्त की तलाश थी। थाना कोतवाली कालपी पुलिस एवं साइबर क्राइम सेल जनपद जालौन की संयुक्त टीम द्वारा धारा 420 भादवि व आईटी एक्ट से सम्बन्धित जितेन्द्र कुमार पुत्र रामबाबू नि0 मुहल्ला मोहम्मदनगर कस्बा व थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात, अनुज कुमार सेठ पुत्र राधेश्याम सेठ नि0 ग्राम गोपालापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, लोकेन्द्र कुमार पुत्र भानू प्रताप नि0 ग्राम अन्दावा थाना बकेवर जनपद इटावा, सुमित उर्फ मैयादीन पुत्र छोटे नि0 ग्राम मैनूपुर थाना कोतवाली कालपी जनपद जालौन, जितेन्द्र कुमार पुत्र प्रेमनारायण नि0 206 डी0 63 संजीव नगर -1 बीएसडी विद्या मन्दिर के पास थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर अभियुक्तगण को 52 अदद एटीएम डेबिट कार्ड विभिन्न बैंको के, 6 मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनियों के, 71340 रूपये नगद धनराशि, 1 वेन्यू कार नं0 यूपी 78 जीबी 9958 को बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तगणों को जनपद जालौन के थाना क्षेत्र कोतवाली कालपी के दुर्गा मन्दिर के पास मु0 हरीगंज कस्या कालपी से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिसकर्मी ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग विभिन्न बैंको के एटीएम मशीनो के साथ छेड़छाड़ करके अवैध तरीके से धन निकासी करके विभिन्न बैंकिंग संस्थानो के साथ धोखाधड़ी करते हैं। एवं अपने जान पहचान के लोगो के पहचान पत्रो को लेकर विभिन्न बैंको में खाता खुलवाते है जिसमें अपनी ई-मेल आईडी का प्रयोग करते हैं। खाताधारको को बहला फुसलाकर व विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ का लालच देकर उनके एटीएम कार्ड व पासबुक प्राप्त कर लेते हैं। हम लोग मिलकर के विभिन्न माध्यमो से जैसे व्स्ग् पर क्रय विक्रय करके गूगल पर अपना मोबाइल नम्बर विभिन्न एजेन्सियो के कस्टमर केयर के नाम से अंकित करते है जब कोई व्यक्ति के साथ कोई समस्या हो जाती है तो गूगल से कस्टमर केयर का नम्बर निकालता है जो हमारे नम्बर होते है जिससे बात करने पर हम लोग उस व्यक्ति को एनीडेस्क, क्विक स्पोर्ट, आदि स्क्रीन शेयर एप्प के माध्यम व अन्य माध्यमो से लोगों के साथ धोखाधडी करके इन्ही खातो में पैसा ट्रान्सफर करवा लेते है जिन्हे इन्ही एटीएम डेबिट कार्ड के माध्यम से विभिन्न शहरो में स्थित एटीएम मशीनो से पैसा निकालकर हम सब लोग आपस में बांट लेते है। जो पैसा मिलता है उसी से हम अपने शौक व जरूरते पूरी करते हैं। आज भी हम लोग विभिन्न शहरों के एटीएम से पैसे निकालकर अपने घर जा रहे थे कि आपने पकड़ लिया। जो पैसे हम लोगो के पास मिले हैं, ये पैसे भी फ्राड के पैसे है जो खर्च करने के बाद शेष बचे हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कालपी रूपकृष्ण त्रिपाठी, उमाकान्त ओझा, उ0नि0 आलोक पाल कालपी, उ0नि0 रामप्रकाश प्रभारी साईबर सेल, का0 आलोक यादव साईबर सेल, का0 सुशान्त मिश्रा साईबर सेल, का0 अमित कुमार कोतवाली कालपी, का0 अरविन्द कुमार कोतवाली कालपी, का0 घनश्याम मिश्रा कोतवाली कालपी जनपद जालौन आदि मौजूद रहे।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent