पूर्व चेयरमैन ने दीपावली मेले का किया शुभारम्भ
तेजस टूडे सं.
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पश्चिम कोरिया स्थित निहारिका ब्यूटी सालों में दीपावली मेला का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गीता जायसवाल में फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया। सैलून की संचालिका खुशबू जायसवाल ने कहा कि दीपावली पर रोशनी सजावट और इंटीरियर डेकोरेशन के सभी सामान इस दीपावली मेले में उपलब्ध रहेंगे। हमारे यहां हर साल दीपावली पर जगह-जगह की सजावट के समान आते हैं। जैसे राजस्थान, जयपुर, जोधपुर, कोलकाता, दिल्ली एक जगह के जो यूनिक कलेक्शन होते हैं, वह आपको हमारे यहां उचित मूल्य पर उपलब्ध हो जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ने कहा कि पहले हमें इन सभी की खरीदारी करने के लिए बाहर जाने की जरूरत पड़ती थी, मगर जब से खुशबू इतनी सुंदर-सुंदर दिवाली के सजावट के सामान लाने लगी तब से हमें लोगों ने बाहर जाना छोड़ दिया। इन्हीं के दिवाली मेले में आकर पूरे घर की खरीदारी करते हैं। जायसवाल महिला समाज की अध्यक्ष आशा गुप्ता ने कहा कि पहले हमें दिवाली की सजावट की खरीदारी करने के लिए अलग-अलग जगह पर जाना पड़ता था लेकिन अब वह मुश्किलें आसान हो गई है। वहीं जेपी ज्वैलर्स की डायरेक्टर मोहिता जायसवाल ने मेले की तारीफ करते हुये कहा पूरे जिले में आपको इस तरह के सुंदर कलेक्शन नहीं मिलेंगे। यहां पर जो कलेक्शन आता है, वह हर बार अलग—अलग तरह के रहते हैं।
इस अवसर पर गीता मुन्नी जायसवाल, नीलम अग्रहरि, रानी अग्रहरि, सीमा अग्रहरि, स्वाति गुप्ता, श्रेया, अनीता जायसवाल, कोपल अग्रवाल, आराधना अग्रवाल, शकुंतला जायसवाल, रूपम जायसवाल, आराधना अग्रवाल, रूबी अग्रहरि, नूपुर अग्रहरि, प्रीति अग्रहरि, मीरा रानी, रूपम जयसवाल, ऋषिराज जायसवाल, राजवीर, निहारिका, निवेदिता, संजना, अंशिका, हर्षिता सहित तमाम लोग मौजूद रहे
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।