फलदार हरे वृक्षों को काटकर उठा ले जा रहे वन माफिया

फलदार हरे वृक्षों को काटकर उठा ले जा रहे वन माफिया

तेजस टूडे ब्यूरो
प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। महुली थाना क्षेत्र के साखी संपर्क मार्ग पर लगे हर फलदार आम के पेड़ को वन माफिया विभागीय पुलिस से मिलकर रातों-रात काटकर उठा ले जा रहे हैं जबकि परमिशन का कागज फलदार पेड़ों का बन विभाग से बना दिया जा रहा है। पेड़ों के निशान मिटाने के लिए उसकी जड़ को जेसीबी मशीन से खोज कर सड़क पटरी बराबर कर दे रहे हैं। इसकी शिकायत वन विभाग के अलावा स्थानीय पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस वन विभाग मौन बना हुआ है जिससे पर्यावरण को खतरा पैदा हो रहा है। मालूम हो कि महुली व धनघटा थाना के बीच सांखी सिरसी संपर्क मार्ग पर सरकारी जमीन में आम के हरे वृक्ष लगे हुए हैं। उसी को कुछ वन माफिया विभाग के मिलीभगत से काटकर उठा ले जा रहे हैं। सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्राम निवासी राजेंद्र यादव, सूर्यभान, जितेंद्र, अखिलेश, राम शंकर आदि ग्रामीणों ने बताया कि वन माफिया पेड़ काटने के बाद उसकी जड़ को जेसीबी मशीन से उखड़वाकर पूरी तरह साक्ष मिटा दे रहे हैं। शिकायत के बाद भी कोई कहानी सनी नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने डीएफओ का ध्यान आकृष्ट कराया है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent