सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें: डीआईजी

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें: डीआईजी

डीआईजी ने छात्र—छात्राओं को प्रदान किये हेलमेट
तेजस टूडे ब्यूरो
मुकेश तिवारी
झांसी। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक संभागीय परिवहन विभाग तथा यातायात विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर किया जा रहा है। इसी जागरूकता अभियान के क्रम में आज झांसी के गोरामछिया स्थित श्रीमती विद्यावती ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के भव्य सभा कक्ष में डीआईजी केशव कुमार चौधरी के मुख्य आतिथ्य में यातायात जागरूकता विषयक सेमिनार व हेलमेट वितरण का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमेन विद्यानिधि मिश्रा ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में आरटीओ (प्रवर्तन) प्रभात पांडे, क्षेत्राधिकारी यातायात स्नेहा तिवारी, एआरटीओ डॉ सुजीत सिंह, टीआई उमाकांत ओझा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य व ट्रैफिक वार्डन कुमारी प्रगति शर्मा द्वारा किया गया। सेमिनार का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया, तत्पश्चात कु प्रगति शर्मा ने वाणी वंदना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी केशव कुमार चौधरी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हमारी नैतिक जिम्मेदारी है आप देश के भावी कर्णधार हैं। अतः अपनी जान की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की जान की सुरक्षा भी आपकी जिम्मेदारी है दिन बा दिन सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है इसलिए हम सभी का परम कर्तव्य है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करें साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु शपथ भी दिलाई गई। सेमिनार में डीआईजी झांसी के कर कमलों द्वारा 11 मेधावी छात्र-छात्राओं को हेलमेट भी प्रदान किए गए। इसके साथ ही संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। विशिष्ट अतिथि आरटीओ प्रवर्तन प्रभात पांडे, सीओ स्नेहा तिवारी, एआरटीओ डॉ सुजीत कुमार द्वारा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि चालान के डर से नहीं बल्कि हमें यमराज के डर से यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, जीवन अनमोल है इसकी कद्र करना सीखें। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य व ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा, संस्थान सचिव मानस मिश्रा, निदेशक डॉ. वैभव श्रीवास्तव, नर्सिंग प्राचार्य वीरेंद्र सिंह चौधरी, सुधा रिछारिया, संजय प्रजापति, डॉ. कुलदीप कुमार, डॉ. जितेंद्र चौधरी, डॉ. खुशबू मिश्रा, डॉ. मनीष जैन, डॉ. विज्ञान सिंह, राहुल कटारा, निष्ठा ठाकुर, सोनी यादव, आशुतोष सिंह, मनोज कुमार,अर्पिता फिलिप्स, प्रिया, ज्योति वर्मा, मीनल सोनी, कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे। सेमिनार का संचालन कुमारी प्रगति शर्मा व दीपा मिश्रा ने किया। आभार चेयरमैन विद्यानिधि मिश्रा ने व्यक्त किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent