जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा रसूलपुर में राष्ट्रीय मछुआ एकता परिषद ने वीरांगना फूलन देवी की 19वीं पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि संगठन प्रमुख प्रेम नारायण निषाद ने फूलन देवी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीहड़ से संसद तक का सफर करने वाली विश्व की चौथी और भारत की पहली क्रांतिकारी महिला व पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी अपने ऊपर हुए अत्याचार व शोषण का बदला लेकर स्त्री के अस्तित्व को संघर्षों से जिंदा रखने का कार्य किया। उनकी शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर विजय कुमार निषाद, मनीष कुमार निषाद, नीरज कुमार निषाद, सनी निषाद, अजीत, महेंद्र आदि मौजूद रहे।