वित्तीय साक्षरता व सामाजिक सुरक्षा शिविर का हुआ आयोजन
तेजस टूडे ब्यूरो
एम. अहमद
श्रावस्ती। टाटा मोटर्स के सहयोग से आगा खान फाउण्डेशन द्वारा संचालित समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड जमुनहा के ग्राम पंचायत अछरौरा शाहपुर के अन्तर्गत ग्राम भटपुरवा में आज एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता एवं सामाजिक सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न वित्तीय साक्षरता और सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ की जानकारी दी गई। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी वित्तीय जानकारी और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण भी कराया। कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी अजय कुमार, सहायक श्रम आयुक्त संत पाल, सीनियर प्रोग्राम एसोसिएट, टाटा मोटर्स क्षितिज कुमार, राज्य कार्यक्रम अधिकारी, आगा खान फाउंडेशन सुधीर चिलरेगा, प्रोग्राम ऑफिसर, आगा खान फाउंडेशन समर्थ सिंह सहित ग्राम प्रधान और अन्य लोग उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।