बेखौफ चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बेखौफ चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम
लाखों के कीमती जेवरात समेत नगदी पर फेरा हाथ
घर के पीछे लगे जंगले के सहारे घर में घुसे थे चोर
तेजस टूडे सं.
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ब्राह्मणपुर (झमका) गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव पुत्र स्व. रघुनाथ यादव रोजांतर की भांति खाना खाकर परिवार समेत सो गये। चोर आधी रात बाद घर के पीछे लगे जंगले के सहारे छत पर चढ़ सीढ़ियों के सहारे आंगन में उतरकर घर के चारों कमरों का ताला तोड़कर कमरे में रखे बॉक्स, गोदरेज अलमारी, सात छोटा बॉक्स में से सोने का एक मंगलसूत्र, एक सिकड़ी, एक झुमका, चांदी का एक मीना, तीन जोड़ी पायल, लगभग 15 सौ रुपए लेकर फरार हो गये। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो घर के अंदर जाकर देखा तो चारों के कमरे का दरवाजा खुला होने के साथ ही सामान बिखरा देख पैरो तले से जमीन खिसक गई जिसकी जानकारी घर के अन्य सदस्यों देने के बाद आस पास खोजबीन की गई, मगर कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं चोर की वारदात से पूरे गांव में भय का माहौल व्याप्त है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।