व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
तेजस टूडे सं.
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। देश भर में आस्था का महापर्व छठ पूजा श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। इस पर्व के तीसरे दिन गुरुवार को सैकड़ो महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए नदी घाटों और तालाबों पर उमड़ीं। सूर्य देव की पूजा में विशेष संकल्प लेकर व्रत रखने वाली इन महिलाओं ने पानी में खड़े होकर संध्या अर्घ्य अर्पित किया और सुख-समृद्धि की कामना की।
कस्बा के बारां स्थित फक्कड़ बाबा की कुटिया पर बने घाट व भारतीय विद्यापीठ पर पोखरे पर व बादशाही तालाब मनेछा में शाम होते ही पुरुष सिर पर दऊरा रखकर महिलाओं के साथ पहुँचना शुरू कर दिये जहाँ ढलते सूर्य को अर्घ्य देकर मंगल कामना किया। इसके पश्चात छठी मइया की आरती हुई जिसके उपरांत प्रसाद भी वितरण किया गया। बता दें कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाए जाने वाले इस पर्व में व्रती महिलाएं कठिन तपस्या करती हैं। 4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है जिसके बाद खरना, संध्या अर्घ्य, और उषा अर्घ्य के साथ पर्व संपन्न होता है।
संध्या अर्घ्य पर श्रद्धालु विशेष रूप से सजाए गए घाटों पर इकट्ठा होते हैं। चारों ओर “सूर्य देव की जय” के जयकारों के बीच महिलाएं परिवार के सुख-शांति और स्वास्थ्य के लिए सूर्य को अर्घ्य देती हैं। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात रही। कार्यक्रम में जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, फलाहारी बाबा, पूर्व सभासद बृजेश पाण्डेय, रामदवर प्रजापति, वीरेंद्र पाण्डेय, सुभाष पाण्डेय, अशोक यादव सुल्तानी, सनी गुप्ता, संदीप पाण्डेय, अनूप गुप्ता समेत आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मुरारी मौर्या ने किया। अंत में संरक्षक मनीष गुप्ता ने समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleमहाराष्ट्र चुनाव में पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव बने स्टार प्रचारक
Next articleग्रामीणांचलों में भी रही छठ पूजा की धूम