अवकाश के दिन भी जोर—शोर से हुआ फार्मर रजिस्ट्री का कार्य
तेजस टूडे ब्यूरो
अमित त्रिवेदी
हरदोई। संत रविदास जयंती के अवकाश के बावजूद भी जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की टीम जोर—शोर से फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य में जुटी रही। जिलाधिकारी ने फॉर्मर रजिस्ट्री को लेकर पांचों तहसीलों में जो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा शुरु की, उसके फलस्वरूप तहसीलों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ चलती रही। तहसीलों के उपजिलाधिकारी व उपनिदेशक कृषि किसानों को जागरूक करने के लिए गाँव की गलियों की खाक छानते रहे। उपनिदेशक कृषि डॉ नंद किशोर ने सदर तहसील के ग्राम जगदीशपुर के कॉमन सर्विस सेंटर पहुंचकर फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य को देखा और किसानों को जागरूक किया। साथ ही कहा कि किसान सम्मान निधि निर्बाध रूप से प्राप्त करने के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री अवश्य करवा लें। उपजिलाधिकारी सवायजपुर संजय अग्रहरि ने उपनिदेशक कृषि के साथ मत्तीपुर गाँव में जन सेवा केन्द्र पर फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य देखा और किसानों को जागरूक किया। इस दौरान सभी सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।