सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारी को उपहार भेंट करके दी गयी विदाई
तेजस टूडे ब्यूरो
अब्दुल शाहिद
बहराइच। दो पुलिसकर्मी पुलिस विभाग में अपनी सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। इस दौरान “पुलिस लाइन सभागार” में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा पुलिसकर्मियों को फूल माला पहनाकर, शाल उढ़ाकर एवं उपहार स्वरूप उ०नि० गोरखनाथ यादव को भागवत गीता व ट्रॉली बैग तथा फायर सर्विस चालक सरफराज हसन खां को कुरआन मजीद व ट्रॉली बैग भेंट कर विदा किया गया। उनके द्वारा किये गये योगदान की सराहना करते हुए एवं उनके स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों में उ०नि०ना०पु० गोरखनाथ यादव एवं फायर सर्विस चालक सरफराज हसन खां रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।