Advertisement

कच्ची शराब पकड़ने बदायूं उतरीं मण्डल भर की आबकारी टीमें

कच्ची शराब पकड़ने बदायूं उतरीं मण्डल भर की आबकारी टीमें

अंकित सक्सेना
बदायूं। कच्ची शराब के तस्करों का किला ढहाने के लिए शनिवार के पूरे मंडल की आबकारी टीमों ने बदायूं में आमद करा ली। बड़े स्तर पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए जहां दिन निकलते ही शहर से सटे गांव मीरा सराय में घर खंगाले गए। वहीं अब बहेड़ी गांव में दबिश चल रही है। कितना माल बरामद हुआ और कितने लोग पकड़े गए हैं इसको लेकर अभी अफसर स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। टीम दातागंज व सहसवान इलाकों में भी पहुंचने की अटकलें हैं।

कच्ची शराब बनाने और बेचने के लिए बदनाम शहर से सटे गांव मीरा सराय के लोग शनिवार सुबह अपने घरों से निकलकर आसपास का जायजा नहीं ले पाए थे कि आबकारी विभाग की टीमें उनके घरों में दाखिल होकर तलाशी लेना शुरू कर दीं। वजह रही कि यहां तमाम परिवार ऐसे हैं जिन्होंने कच्ची शराब बनाने व बेचने को कुटीर उद्योग के रूप में शुरू कर दिया। इसके बाद टीम ने बहेड़ी गांव में भी छापामारी की। बताया जाता है कि टीम बड़े स्तर पर रिकवरी की तैयारी में है। ऐसे में फिलहाल अफसर खामोशी साधे हुए हैं। सहसवान और दातागंज इलाकों में भी कई गांव जहर के इस कारोबार के लिए कुख्यात हैं। वहां भी अफसर छापामारी करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent