फोटोग्राफी विजुअल आर्ट का सम लेवल मेले का हुआ आयोजन
तेजस टूडे सं.
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक के कुछमुच्छ में प्रथम क्रिएटिविटी क्लब की थीम फोटोग्राफी विजुअल आर्ट का सम लेवल मेले का आयोजन हुआ जहां समाजवादी शिक्षण संस्थान के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रथम क्रिएटिविटी प्रोग्राम की शुरुआत फीता काटकर सम लेवल मेला का शुभारंभ क्लस्टर लीडर रवि & मेंटर लीडर अनुज एवं प्रधानाचार्य रामनवल ने किया। क्रिएटिविटी क्लब कोर्डिनेटर अजय पटेल ने बच्चों को परिचय और ब्लू द बैलून एक्टिविटी में काफी हर्ष पूर्वक प्रतिभाग किया। साथ फ्यू लेवल ग्रेडिंग सिलेक्शन प्रोसेस कार्यक्रम के उद्देश्य आदि पर विस्तार से चर्चा किया। सभी ग्रुप की ब्लाॅग वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी को दिखाया गया एवं क्लस्टर लीडर रवि और अनुज द्वारा ब्लॉग विडियो को एनलाइज कर ग्रेडिंग दी गयी। इसके बाद सभी बच्चों को सम लेवल मेला का प्रमाण पत्र वितरित कर मेले का समापन किया गया। समाजवादी शिक्षण संस्थान के संस्थापक नितेश यादव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों का मानसिक विकास होगा तथा पढ़ाई के साथ कुछ नया करके सीखने की क्षमता का विकास होगा। इस अवसर पर रविकेश, यादव, दीपेंद्र, आदर्श सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।