पीड़ित युवक 20 दिन पहले ही 12 साल बाद जेल से बाहर आया था
तेजस टूडे ब्यूरो
देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां गांव में सुबह अज्ञात दो सूमो में सवार असलहाधारियों ने शकील पुत्र शब्बीर को उठा ले गये तो उसके घर वाले समझे कि पुलिस ले गई है तो उसके भाई महफूज ने तत्काल अपने वकील को घटना की जानकारी दी। उन्होंने उसे कोर्ट में बुलाकर दिन भर कागजी कार्रवाई कर रहे थे लेकिन 24 घंटा बीत जाने के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं हुई तो उसके छोटे भाई महफूज ने शनिवार को सुबह 10 बजे चौकी प्रभारी फरिहा को लिखित तहरीर दिया है कि अज्ञात असलहाधारियों ने मेरे भाई को अगवा कर ले गए हैं तो चौकी प्रभारी फरिहा अनिल सिंह ने तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही करने को कहा है। इस घटना से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि पीड़ित युवक को अभी बीस दिन पहले 376 के मामले 12 साल बाद जेल से छूटा था। वह अपने घर में सोया हुआ था। 8 नवम्बर कि सुबह उसके घर में घुसकर सूमो में भर कर उठा ले गये हैं।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।