तेजस टूडे ब्यूरो
संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभव त्रिपाठी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 13 नवम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे से राज नारायण सिंह महाविद्यालय भदोही मानधाता (समीप अनन्त प्रसाद सिंह इण्टर कालेज) परिसर में रोजगार मेले का आयोजन होगा। मेले में निजी क्षेत्र की 6 कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, सिक्योरिटी कार्ड, ट्रेनी आपरेटर, ट्रेनी फील्ड एग्जीक्यूटिव, ऐसेबली आपरेटर व रिलेसनसिप आफिसर के विभिन्न पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी मेले में अपने साथ आई0डी0, मूल शैक्षिक अभिलेख एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्मिलित हो सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिये सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर आनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।