चुनाव में शत-प्रतिशत कार्य करना सुनिश्चित करें कर्मचारी: डीएम

चुनाव में शत-प्रतिशत कार्य करना सुनिश्चित करें कर्मचारी: डीएम

ओबैदुल्ला असरी
भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विधानसभावार टीमों का गठन किया हैं। गठित टीमों में वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति, उड़नदस्ता टीम, स्थायी निगरानी टीम, व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काल सेंटर आदि गठन किया गया हैं। गठिम टीमों में उड़नदस्ता टीम निर्वाचन की घोषणा की तिथि से तथा स्थैटिक निगरानी टीम जनपद में अधिसूचना जारी होने की तिथि से अपना कार्य प्रारम्भ कर मतदान दिवस तक कार्य करेगी।

इस मौके उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद स्तर पर गठित समिति में सभी तहसीलो के एसडीएम अपने-अपने विधानसभा से संबंधित रिटर्निग आफिसर होंगे एवं धमेन्द्र पति त्रिपाठी मुख्य कोषाधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी दुर्गेश कुमार त्रिपाठी, अभिनव तिवारी, अमरदीप सिंह होगें। सहायक व्यय प्रेक्षक टीम में रमेश कुमार खंडीय लेखाधिकारी, अभिषेक तिवारी, अनुराग मोदनवाल होगें। लेखा टीम में जिला लेखा परीक्षक आनन्द प्रकाश पाठक, नीरज यादव, अरुण कुमार, उपेन्द्र कुमार राय, रामहिन्छ, अरुण कुमार को शामिल किया गया हैं।

रिटर्निंग आफिसर, प्रभारी अधिकारी व्यय, प्रेक्षक के निर्देशानुसार कार्य करेंगे व कार्य की रिपोर्ट उन्ही को देंगे तथा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पुस्तिका का भली भाति अध्ययन करते हुए कार्रवाई करेंगे। समय-समय पर आदेशों का अनुपालन भी सुनिश्चित करेंगे। लेखा टीम निर्वाचन अधिसूचना जारी होने की तिथि से ही निर्वाचन सहायक व्यय प्रेक्षक के अधीन व उनके निर्देशन में कार्य करने तथा छाया प्रेषण पंजिका का रखरखाव करने और व्यवस्थाओं से संबंधित विभिन्न मदों की दरों का आकलन एवं गणना करके प्रत्याशीवार विवरण अंकित करेंगे तथा कार्य संबंधी विवरण प्रभारी अधिकारी के समक्ष समय-समय पर प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि वीडियो अवलोकन टीम एवं वीडियो निगरानी टीम का भी गठन किया गया। जो निर्वाचन के दृष्टिगत सभी ऑडियो वीडियो के विभिन्न प्लेटफार्मों के आयामों पर निगरानी रखेगी।

निर्वाचन के अधिसूचना जारी होने की तिथि से आयोग के निर्देशानुसार प्रस्तुत वीडियो फुटेज का निरीक्षण करेगी तथा आचार संहिता से संबंधित मुद्दों का अनुश्रवण कर सहायक व्यय प्रेक्षक के समय-समय पर प्रस्तुत करेगी। इसी तरह मीडिया प्रमाण एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं होंगे तथा तीनो उप जिलाधिकारी सदस्य है एवं अपर उप जिलाधिकारी लाल बाबू सदस्य सचिव, जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज कुमार प्रिन्ट मीडिया सदस्य, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी अभिषेक कुमार मिश्र सोशल मीडिया सदस्य एवं ई-डिस्ट्रीक मैनेजर आशुतोष कुमार श्रीवास्त सदस्य सोशल मीडिया एक्सपर्ट नामित किए गए है। मीडिया प्रमाणीकरण और अनुवीक्षण समिति निर्वाचन अधिसूचना जारी होने की तिथि से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एमसीएमसी की भलि भाति अध्यन करते हुए अनुपालन सुनिश्चित कराएगी।

उड़नदस्ता टीम के 3 टीम बनाए गए है।उड़नदस्ता टीम निर्वाचन व्यय उल्लघन तथा आर्दश आचार संहिता संबंधित शिकायत की निगरानी आदि कार्य देखेंगे। जब भी नगद, शराब या अन्य किसी वस्तु के वितरण से सम्बन्धित कोई शिकायत प्राप्त होगी तो उ़नदस्ता टीम तुरन्त उस स्थान पर पहुॅच कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करते रिश्वत की वस्तुएं जब्त करेगा। इसी प्रकार 3 स्थायी निगरानी टीम एवं एक रिर्जव स्थायी टीम का भी गठन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से ही विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद स्तर पर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु उपर्युक्त टीमों में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वे शत-प्रतिशत कार्य कराना सुनिश्चित करें, निर्वाचन कार्य में किसी भी दशा में शिथिलता, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अन्यथा की स्थित में विभागीय कार्रवाई करते हुए कठोरतम दंड दिया जाएगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

 

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

A

 

 

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent