खेतासराय में रात भर गुल रही बिजली
खेतासराय, जौनपुर। दो दिन से चल रही तेज हवाओं के बीच शनिवार की शाम नगर की बिजली गुल हो गई। रात भर बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को मरम्मत के बाद सुबह सवा 5 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हुई।
जानकारी पता करने पर मालूम हुआ कि पूर्वांचल से बादशाही विद्युत उपकेंद्र पर आने वाली 33 हजार की लाइन शनिवार की शाम ब्रेक डाउन हो गई। ऐसा तेज हवाओं के चलते पेड़ों की डालियां तार पर गिरने को लेकर बताया जा रहा है। कर्मचारियों ने रात में मरम्मत करने की जहमत नहीं उठाई जिस कारण खेतासराय कस्बे की विद्युत आपूर्ति रात भर ठप रही।