काला बिल्ला लगाकर विद्युत कर्मियों ने जताया विरोध
तेजस टूडे ब्यूरो
विजय प्रताप सिंह
बक्सर (बिहार)। बिहार मजदूर संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को काला बिल्ला लगाकर कार्यो में भाग लिया। 15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन बिहार ने सरकार के नीतियों के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शित किया। संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर 25 से 30 नवम्बर काला बिल्ला लगाकर विरोध जताते का ऐलान किया है। विद्युत कर्मियों के मुख्य मांगे एजेंसी हटाकर नियमित किया जाय। दैनिक मजदूरी का निर्धारण किया जाय। कार्य के दौरान इस्तेमाल होने वाले सुरक्षा किट वितरण किया जाय। 60 वर्ष तक की सेवा पक्की की जाय। वेतन अधिनियम के तहत भुगतान किया जाय। हटाए गए मानव बल को वापस कम पर लाया जाय। ओवर टाइम का भुगतान किया जाय। कर्मियों को वर्दी मुहैया कराया जाय सहित अन्य मांगें शामिल हैं। विभिन्न मांगों को लेकर केसठ पीएसएस पर नावानगर, मुरार, केसठ सेक्शन के कर्मियों ने एकजुट होकर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मियों ने कहा कि उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर संघ के आह्वान पर आगे भी विरोध जताते रहेंगे।
विरोध जताने वालों में राजेन्द्र प्रसाद, बिहारी प्रसाद, मुंगरी प्रसाद, अनिल यादव, भरत लाल सिंह, निर्मल शर्मा सहित अन्य बिजली मिस्त्री, लाइनमैन, मानव बल, ऑपरेटर सहित नावानगर, मुरार, केसठ तीनों सेक्शन के विद्युत विभाग से जुड़े कर्मी रहे। इस दौरान मानव बल द्वारा बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन हम लोगों का शोषण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। साथ ही अगर कार्य में देरी होने पर मानदेय से कटौती कर ली जाती है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA