अतुल राय जलालपुर, जौनपुर। कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में शनिवार के दिन ईद-उल-अजहा का त्यौहार अकीदत के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए तराबी की नमाज सभी लोगों ने अपने अपने घरों मे पढ़ा तथा अल्लाह से अपने गुनाहों के साथ-साथ अपने करीबी लोगों के लिए भी दुआएं मांगी।
भाईचारे का पैगाम देने वाले इस त्योहार पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अल्लाह से सुख शांति तथा देश में अमन चैन कायम रखने देश की खुशहाली और तरक्की एवं बरकत के लिए दुआएं मांगी। कोरोना महामारी के चलते जहां आज के दिन ईदगाह नमाजियों से गुलजार रहते थे वही आज सन्नाटा पसरा रहा। हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी गंगा जमुनी तहजीब एवं भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगो को ईद का मुबारकबाद दिया। स्थानीय पुलिस की चाक चौबन्द ब्यवस्था के चलते कोई अप्रिय घटना नही घटी और ईद का त्यौहार सकुशल सम्पन्न हो गया।