भभुआ रोड स्टेशन का नाम मां मुंडेश्वरी करने की कवायद प्रारम्भ
भभुआ रोड स्टेशन का नाम मां मुंडेश्वरी करने की कवायद प्रारम्भ
निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व रेल मंत्रालय के सदस्य सतीश बोर्ड के समक्ष रखेंगे मांग
शालीमार एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर भी करेंगे पहल
श्रावणी मेले की भीड़ को देखते हुए भभुआ रोड स्टेशन का किया निरीक्षण
तेजस टूडे ब्यूरो
राजीव कुमार पाण्डेय
मोहनियां (बिहार)। निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रेल मंत्रालय के सदस्य सह वित्त मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सदस्य सतीश मिश्र ‘बाबा’ ने रविवार को भभुआ रोड स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्रालय के सदस्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मां मुंडेश्वरी धाम से राष्ट्रीय स्तर पर कैमूर जिले की पहचान है। देश के सबसे प्राचीन मंदिरों में इस मंदिर का नाम है इसलिए भभुआ रोड स्टेशन का नाम बदलकर मां मुंडेश्वरी धाम स्टेशन के नाम से करने के लिए रेल मंत्री तथा रेलवे बोर्ड के अति वरिष्ठ अधिकारियों में मांग करेंगे। श्रावणी मेले को लेकर स्टेशन पर जमा भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड के सदस्य ने प्लेटफार्म पर पहुंचकर भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म पर व्यापक निरीक्षण के दौरान मौजूद सैकड़ों महिलाओं से बातकर रेल में यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा के बारे में विशेष ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने महिलाओं से यात्रा के दौरान अपने साथ कम समान लेकर चलने, गाड़ी पूरी तरह से स्टेशन पर रुक जाने के बाद ही उसपर सवार होने एवं उतरे, यात्रा के दौरान किसी तरह की असुविधा होने पर आरपीएफ को सूचना देने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बोर्ड के सदस्य ने महिलाओं को अपना कार्ड देते हुए यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी होने पर अपना फोन नंबर 8130853344 पर फोन आपात स्थिति में करने की बात भी कही। यात्रियों की मांग पर शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव भभुआ रोड में हो इसके लिए भी बोर्ड और जोन के अधिकारियों से बात करेंगे। उधर इंस्पेक्टर सासाराम संजीव कुमार के निर्देशन में चौकी प्रभारी रामजी लाल बुनकर के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम रेलवे बोर्ड के सदस्य के साथ भभुआ रोड स्टेशन का भ्रमण कर विभाग के माध्यम से की जा रही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक बिन्दुओं पर बातचीत किया। इस मौके पर आरपीएफ के एएसआई रमेश प्रसाद, एएसआई घनश्याम तिवारी, आरक्षी कैसर जमाल खान, निर्भया सेना के शैक्षिक प्रकोष्ठ के कैमूर जिलाध्यक्ष अत्रि भारद्वाज, जिला सह प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रीकांत पाण्डेय, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह प्रभारी बृजेश कुमार, सुमित पांडेय आदि मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।