देश के सम्पूर्ण विकास के लिये शिक्षा अहम: इशिता किशोर
श्री राज राजेश्वरी शिक्षण संस्थानों का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
तेजस टूडे सं.
बीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। शिक्षा देश के सम्पूर्ण विकास के लिये अहम है। इसके बिना सब अधूरा है। यह बातें मंगलवार को श्री राज राजेश्वरी महिला महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर (आईएएस) ने कही।
उन्होंने आगे कहा शिक्षा के माध्यम से सफलता हासिल की जा सकती है। यह सफलता किसी और प्रकार से नहीं मिल सकती है। कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि बोलते हुए राधेमोहन सिंह ने कहा कि बच्चों द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते हैं, यह उनके शैक्षणिक विकास के लिये काफी अहम होते हैं। उनका मानसिक विकास काफी सबल हो जाता है।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि दिनेश चंद उपाध्याय एवं टीएन सिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात संस्था के प्रबन्धक शिवकांत शुक्ल, बृजेश पाण्डेय, दिनेश दुबे, राजेश उपाध्याय, अनुराग शुक्ल, आशुतोष शुक्ल, महेंद्र यादव आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ स्वीटी श्रीवास्तव तथा संचालन शिवम उपाध्याय ने किया। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा रानी लक्ष्मी बाई के एकाकी नाटक को प्रस्तुत कर सबको ताली बजवाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी सराहनीय रहे। अनत में कालेज के प्राचार्य बृजेश पाण्डेयएवं अखिलेश पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।