बालू भरे ट्रक खराब होने के चलते 2 किमी तक ओवरलोड ट्रकों ने लगाया जाम

बालू भरे ट्रक खराब होने के चलते 2 किमी तक ओवरलोड ट्रकों ने लगाया जाम

गिरवा-नरैनी बांदा मार्ग से लेकर गिरवां थाने के आगे तक लगा लम्बा जाम
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। जहाँ जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिये गये हैं कि एक भी ओवरलोड वाहन न निकले। इसके बावजूद भी ओवरलोड वाहन के निकलने मे लम्बी कतार लगी हुई जिसका सबसे अधिक तस्वीर आप खुद गिरवा तिराहे से गिरवा थाने के सामने लगी लाइन में देख सकते हैं कि कैसे यहाँ पर ओवरलोड वाहन मोरंग भरकर निकलते हैं। जिसके चलते एक वाहन खराब हो गया जिसके चलते सुबह 6 से लेकर 11 बजे तक जाम का झाम लगा रहा, जिसके चलते स्कूली वाहन और बच्चे जाम मे फंसे रहे। वहीं गिरवा पुलिस अपने में मस्त रहती है उनको ये नहीं फिक्र है कि कौन सा जाम कहाँ लगा हुआ है और कौन से लोग जाम में बेहाल हैं। जबकी गिरवा थाना प्रभारी हमेशा की तरह हर बार यही कहते हैं कि हम लोगों के हाँथ में कुछ भी नहीं है और जब तक ये मार्ग चौड़ा नहीं होगा जाम इसी तरह लगता रहेगा। मामला गिरवा थाने से 100 कदम दूर का है जहाँ पर गुरुवार की सुबह 6 बजे मध्य प्रदेश की तरफ से आ रहे मोरंग भरे हुये ओवरलोड वाहन मुख्य मार्ग पर खराब हो गया। जिसके चलते लगभग 100 मोरंग भरे हुये ओवरलोड वाहन उस खराब वाहन के चलते जाम मे फंस गये। जबकि इसकी सूचना गांव वालों ने नरैनी उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश, परिवहन विभाग के शंकर जी सिंह और जिलाधिकारी जे रिभा को सोशल मीडिया के माध्यम से दी जिस पर जब तक अधिकारियों में परिवहन विभाग आये तो तब तक वह निकल चुके थे। गिरवा क्षेत्र में ओवरलोडिंग के चलते सड़क हो रही बर्बाद तहसील परिवहन खनिज की महज खाना पूर्ति लोगों का आवागमन हो रहा है कष्टकारी। रात दिन होती है ओवर लोडिंग की धमा चौकड़ी। संयुक्त चेकिंग टीम महज खानापूर्ति करने आती है। गिरवा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की खनिज सड़के बर्बाद हो रही हैं और जनजीवन प्रभावित हो रहा है लेकिन ओवरलोडिंग बंद होने का नाम नहीं ले रही। खनिज का गिरवा बस स्टॉप में स्कैनिंग कैमरा भी महज खानापूर्ति के लिए लगा है। खनिज विभाग सब कुछ देख रहा है लेकिन कर कुछ नहीं रहा। अगर प्रशासन चाहे तो ओवरलोड कभी नहीं चल सकता। ओवरलोडिंग के खनिज परिवहन से गिरवा खुरहंड, गिरवा निहालपुर गिरवा बस स्टॉप की डामरीकरण सड़क बर्बाद हो रही हैं लेकिन ओवरलोडिंग पर कोई भी विराम नहीं। सरकार ओवरलोडिंग पर शिकंजा कस रही है लेकिन हो कुछ नहीं रहा। बांदा से नारायणी तक मुख्य मार्ग में जगह—जगह सड़कों पर गड्ढे नजर आएंगे। सरकार का करोड़ों रुपए सड़कों में जाता है और सड़कें ओवरलोडिंग के चलते बर्बाद हो रही है। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से ट्रकों का आवागमन की समय सीमा निर्धारण व ओवरलोडिंग परिवहन पर विराम लगाने की मांग की है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleकिसान से घूस लेते विद्युत जेई व संविदाकर्मी गिरफ्तार
Next articleआरोप: जान से मारने के लिये दी गयी है फिरौती