तेजस टूडे सं.
कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। अब ग्रामीणों को जलभराव से निजात मिल जाएगी। सालों से विकास खंड के अतरेहटा ग्रामसभा में सड़क पर ही गंदा पानी भरे रहने की वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं समाचार पत्रों द्वारा समस्या उठाने पर अधिकारियों ने संज्ञान लिया और राजस्व व विकास विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की सूझ—बूझ से नाला निर्माण का फैसला लिया गया और नाला निर्माण शुरू किया गया। नाला बनने के बाद जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी।
बताते चलें कि विकास खंड महराजगंज के अतरेहटा गांव में जल निकासी न होने से सड़क पर सालों से जलभराव होने के चलते स्कूली बच्चों सहित राहगीरों का आना जाना दुश्वार हो गया था। इस जलभराव में नाली न होने के चलते कई घरों का गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता था। ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला। जब यह मामला को समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ तो उच्चाधिकारियों द्वारा प्रयास किया जाने लगा तभी राजस्व विभाग से उपजिलाधिकारी सचिन यादव व तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव सहित खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने आपस में बातचीत कर नाला निर्माण का फैसला लिया। यह नाला निर्माण पक्की सड़क से विजय बहादुर के घर तक बनेगा है जिसके बाद अतरेहटा गांव के ग्रामीणों के एसडीएम तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी की सराहना किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।