आजीवन परिलब्धि पुरस्कार से डॉ. वाजपेयी को किया गया सम्मानित
तेजस टूडे ब्यूरो
शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। लखनऊ के विश्वकर्मा आडिटोरियम में योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय, इंडियन योग फेडरेशन एवं ऊप्र नेचुरोपैथी एंड योगा टीचर्स एंड फिजीशियन एसोसिएशन द्वारा मांसपेशीय तंत्र पर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का प्रभाव विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष ग्राम चित्रकूट के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य डॉ मदन गोपाल वाजपेयी को गत 30 वर्षों से आयुर्वेद चिकित्सा से सम्बन्धित 3000 से अधिक लेख लिखने व दो लाख से अधिक रोगियों को भारतीय चिकित्सा पद्धति से स्वास्थ्य प्रदान करने सहित कई पुस्तकें लिखने जैसे योगदान के उपलक्ष्य में उपकुलपति भारतखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आजीवन परिलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा उपकुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान किया गया। जनपदवासियों ने उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA